Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मैंने घर के एक कौने में मकड़ी के जाला को देखा 

आज मैंने घर के एक कौने में मकड़ी के जाला को देखा 
जो उलझी हुई थी ज़िन्दगी के उलझनों में, जिसे छुड़ाने की कोशिश भी करने से एक एक टूटती जा रही थी। मैंने सोचा की कितना भी हम बचाए टूटती ही जाती है। इसलिए हमें पतले धागे बचाकर या जोड़ कर रखना चाहिए।

©मुसाफिर
  #बंधनटूटना