Nojoto: Largest Storytelling Platform

अबकी बार बहुत मुश्किल है होली में घर आना पापा

अबकी बार बहुत मुश्किल है 
होली  में  घर  आना पापा !

द्वारे  की  माटी   का  फोटो - 
लेकर  मुझे  अब की बार भेजना
बगिया  के  रंग बीरंगे फुलो की
भी   कोई   तस्वीर  भेजना 

फाग गा रहे घर वालो की छोटी
सी क्लिप भिजवाना पापा

कहीं खोजना मिल जायेगी
मेरी  पीतल  की पिचकारी 
उसे  किसी  रोते  बच्चे को 
दे  देना  पापा अबकी  बारी 
क्या बतलाऊँ यहाँ विदेश में
है  कितना  वीराना  पापा 

अच्छा चलो फोन रखता हूँ
ऑफिस का टाइम हो आया 
क्लोजिंग का भारी दबाब है
कहते   हुये    गला   भर्राया 

बहुत कठिन है त्योहारों में
यूँ खुद को समझाना पापा !

🙏🏻हेप्पी होली सभी को 🙏🏻
😢😢

©Manpreet Gurjar
  #Holi  Sm@rty divi pandey sing with gayatri shraddha Muna Uncle Bhawna Sagar Batra  Anshu writer ViPiKA VIP...... Arshad Siddiqui Dheeraj Bakshi  Munni