रॉयां ज़रूर उस के लिए, पर बद्दुआ कभी न की, दिल को उसके बग़ैर बसाया, मगर ख़ुशियों की दुआ भी कम न की। यूँ तो गिले-शिकवे बहुत थे मेरे दिल में छुपे, मगर उस पर इल्ज़ाम देने की, जुबां को कभी इजाज़त न दी। ©UNCLE彡RAVAN #Skystars