Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि कुछ बातों को ले डर जाता हूं मैं पर तुम पर

माना कि कुछ बातों को ले डर जाता हूं मैं 
पर तुम पर जोर आजमाइश करूं 
ऐसी चाहत नही
सोच भी कैसे लिया तुमने कि
 मैं तुम्हें कष्ट दूंगा 
इश्क हो तुम मेरा कोई आफत नहीं
जो तुम पर ये हाथ उठे ना
 तो उससे पहले मैं मिट जाऊंगा 
जो यकीन ना हो अब भी मुझ पर 
तो कर दो इशारा 
मैं फिर कभी ना आऊंगा
अरे कायर नहीं हूं मैं 
बस बेइंतहा मोहब्बत हो गई है तुमसे 
जो साथ दो तुम 
तो हक से, तुमसंग अपनी जहां बसाऊंगा
लो आज करता हूं तुमसे मैं एक वादा 
तुमसे ही रहूंगा पूरा वरना हो जाऊंगा आधा
 अब क्या कहूं इससे ज्यादा #मुमकिन_नहीं
माना कि कुछ बातों को ले डर जाता हूं मैं 
पर तुम पर जोर आजमाइश करूं 
ऐसी चाहत नही
सोच भी कैसे लिया तुमने कि
 मैं तुम्हें कष्ट दूंगा 
इश्क हो तुम मेरा कोई आफत नहीं
जो तुम पर ये हाथ उठे ना
 तो उससे पहले मैं मिट जाऊंगा 
जो यकीन ना हो अब भी मुझ पर 
तो कर दो इशारा 
मैं फिर कभी ना आऊंगा
अरे कायर नहीं हूं मैं 
बस बेइंतहा मोहब्बत हो गई है तुमसे 
जो साथ दो तुम 
तो हक से, तुमसंग अपनी जहां बसाऊंगा
लो आज करता हूं तुमसे मैं एक वादा 
तुमसे ही रहूंगा पूरा वरना हो जाऊंगा आधा
 अब क्या कहूं इससे ज्यादा #मुमकिन_नहीं
ajeetkumar3858

Ajeet Kumar

Growing Creator