Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajeetkumar3858
  • 35Stories
  • 837Followers
  • 477Love
    380Views

Ajeet Kumar

जैसा आप सोंचों, बिल्कुल वैसा ही हुँ मैं Instagram - @ajitfmhs

ajeetfmhs.blogspot.in

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

ऐसा कोई है, जिसे कल का भय सताता नहीं
 भागती-दौड़ती दुनिया में, किसे अकेलापन रुलाता नहीं 
लाख आईने में खुद को निहार लो, 
जब तक कोई तुम्हें ना निहारे, यहां कोई मुस्कुराता भी नहीं 
ऐसा कोई है, जिसे कल का भय सताता नहीं
कागजों में सिमटी से जिंदगी 
और असफलताओं का बोझ 
अपनों को भी अब रास आता नहीं। 
ज्ञान की मूल और ज्ञान की परीक्षा 
ज्ञानी जाने भी उसे कैसे, यहां जो धन कमाता नहीं
ऐसा कोई है, जिसे कल का भय सताता नहीं।।

©Ajeet Kumar #nojoto #unemployment #ajitfmhs #viralkalakar #hindipoetry 

#Past
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

झक सवार हो,
या चाहे कोई बिमार हो
सफल है वो,
जो संघर्ष पथ पर सदैव तैयार हो।
जीत हो या हार हो
जिसे दोनों स्वीकार हो
नई उड़ान के लिए, पर जिसके बेकरार हो
सफल है वो,
जो संघर्ष पथ पर सदैव तैयार हो।
जीती मक्खी निगलवाना, जिसे अस्वीकार हो
आत्ससम्मान से परे किसी और से न जिसे प्यार हो
सफल है वो,
जो संघर्ष पथ पर सदैव तैयार हो।।

©Ajeet Kumar #nojoto2022 #sangharsh #exam #careercoach #insta #ajitfmhs #Career 

#chaand
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

अब शाम नये रिश्तो के नाम है, 
दिल बहलाने को शायद चार काम है। 
कभी दोस्तों की  एक महफिल थी,
अब लगाया आपने उसका भी एक दाम है।।

©Ajeet Kumar #दोस्ती #Nojoto #poetry #Friendship 

#lonely
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

पथ से पथिक, 
राह से राहगीर हो गया। 
सफर में तो ताउम्र रहा, 
बस मंजिल से दूर हो गया।।

©Ajeet Kumar #ajitfmhs #poetry #Nojoto #hindi #safar 

#akelapan
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

लिखूं भी तो क्या तुम्हें लिखूं मैं खत में, 
दर्द ए हाल लिखूं?
या पूछा ही नहीं तुमने,
 ऐसा क्यों, ये सवाल लिखूं?
लिखूं भी तो क्या तुम्हें लिखूं मैं खत में...

©Ajeet Kumar #we
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

ये पल बढ रहा है
कोई पीछे, तो कोई आगे-आगे चल रहा है
अपने अपनो को पछाडते
हर ख्वाब को उजाडते, 

आगे आने के वास्ते
हर कोई चल रहा हॆ
जिंदगी नहीं, जैसे मानों कि ये इक जुआ है
जीत गये तो वाह-वाह
वरना मौत से भी बत्तर ये इक सजा है
ये पल बढ रहा हॆ
मुझे भी अपने संग घसीटे
कभी कर दे आगे, तो कभी पीछे...

लहरें भी नहीं है, और तूफान सा समां है
हर कोई चल रहा है
ये पल बढ़ रहा हैं।।।

©Ajeet Kumar #Life #Race #ajitfmhs

#scared
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

तुम्हे एक शहर के तौर पर मैं जानता ही नहीं,
तुम तो मेरे दोस्त, हमराही, यार हो।
किसी के न कहने से जैसे दिल हमेशा के लिए टुट जाए,
वैसे वाला पहला प्यार हो।।

©Ajeet Kumar #patna  #mood 

#Nofear
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

माना कि तेरी जिंदगी का वो एक अभिन्न हिस्सा है
पूरी किताब ना सही, पर चार पन्नों का तो
मेरा भी किस्सा है....

©Ajeet Kumar #मेरा_भी_किस्सा_है
#Journey
f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

f7b09ea084832c10e5064c3cb79eeab3

Ajeet Kumar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile