हमारा संबंध, कुछ यूं है उनसे। बिन उनके रहते कुछ जुदा जुदा से हैं हम खुद से। कि दूरी बहुत मुश्किल है अब उन से। कि दुआ मिलने की हुआ करती है अब रब से। ये दिल बैचेन हैं उन्हें देखने को कब से। मिलना ही न हुआ उनका ये कॉविड आया है तब से। मिलने की तो हम भी बोला करते हैं उनसे। लेकिन वो कुछ यूं फरमाया करती हैं, कि हम स्वस्थ रहें ये जरूरी है उनके लिए पहले सबसे। #gocoronago #geetesh_poetry #trending #shayari #poetry #geetesh #coronavirus #lockdownextended