Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई काम बिगड़ता नहीं मेरा, मेरे सिर पर सदैव उनके

कोई काम बिगड़ता नहीं मेरा, 
मेरे सिर पर सदैव उनके हाथ होते है, 
मैं कहीं भी रहूँ, संस्कारों के रूप में 
वो हमेशा मेरे साथ होते हैं, 
मेरी आँख ज़रा नम भी हो जाए अगर,
 तो आँसू उनकी आँख में बेशुमार होते हैं,
 और मेरी मेहनत, सिर्फ मेरी नहीं है,
 इस मेहनत के पीछे, माता- पिता के कई त्याग होते हैं।

©Ishita Sharma #lily
कोई काम बिगड़ता नहीं मेरा, 
मेरे सिर पर सदैव उनके हाथ होते है, 
मैं कहीं भी रहूँ, संस्कारों के रूप में 
वो हमेशा मेरे साथ होते हैं, 
मेरी आँख ज़रा नम भी हो जाए अगर,
 तो आँसू उनकी आँख में बेशुमार होते हैं,
 और मेरी मेहनत, सिर्फ मेरी नहीं है,
 इस मेहनत के पीछे, माता- पिता के कई त्याग होते हैं।

©Ishita Sharma #lily