Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लड़की सांवली-सांवली सी, फूलों सा बदन उसका " चा

वो लड़की सांवली-सांवली सी,
फूलों सा बदन उसका
" चाल "जैसे लहराए हरियावली-हरियावली सी  
बातों में उसकी था स्वाद शहद का ,
पूछा मैंने कौन सा है शहर आप का,
कहां ऐसी अप्सराएं जन्म लेती 
कोई तो होगा सहर आप का ,
नाम पता कुछ तो बता दो ,
कहां डालो खत आपको 
कोई तो घर का पता दो ,
इतने में यारों लट उसके बालों की गालों से टकरा गई 
जाते जाते मुझको अपना 
वो address भी  बता गई ,
पते का तो मुझको मिल गया पता यारो ,
नशीली आंखों में थी उसकी कोई खता यारों ,
उसके होठों की लाली इस कदर छाई थी यारों ,
जैसे बादलों में कोई लालिमा आई थी यारों, 
तब पीछे से बोली उसकी सहेली , 
अब चल ओह पागल बाबली - बाबली सी  
वो लड़की सांवली सांवली सी

©Adv..A.S Koura #thegirl
#Thoughts
वो लड़की सांवली-सांवली सी,
फूलों सा बदन उसका
" चाल "जैसे लहराए हरियावली-हरियावली सी  
बातों में उसकी था स्वाद शहद का ,
पूछा मैंने कौन सा है शहर आप का,
कहां ऐसी अप्सराएं जन्म लेती 
कोई तो होगा सहर आप का ,
नाम पता कुछ तो बता दो ,
कहां डालो खत आपको 
कोई तो घर का पता दो ,
इतने में यारों लट उसके बालों की गालों से टकरा गई 
जाते जाते मुझको अपना 
वो address भी  बता गई ,
पते का तो मुझको मिल गया पता यारो ,
नशीली आंखों में थी उसकी कोई खता यारों ,
उसके होठों की लाली इस कदर छाई थी यारों ,
जैसे बादलों में कोई लालिमा आई थी यारों, 
तब पीछे से बोली उसकी सहेली , 
अब चल ओह पागल बाबली - बाबली सी  
वो लड़की सांवली सांवली सी

©Adv..A.S Koura #thegirl
#Thoughts