Nojoto: Largest Storytelling Platform

विद्या धन बिन उद्यम के कहो तो कैसे पा सकते हो , बि

विद्या धन बिन उद्यम के कहो तो कैसे पा सकते हो ,
बिना ज्ञान पाए क्या तुम घर घर ज्योत जला सकते हो ,
पानी हो तुम्हे सफलता मूल मंत्र मेहनत का थाम लो,
यही तपस्या यही सिद्धि है इसी आंच में तुम तप लो ,
पूरी होंगी सब इक्ष्याएं, मन चाहा सब मिल जाएगा
लक्ष्य दूर न होगा तुमसे,
 जो चाहो वो सब मिल जाएगा
जो चाहो वो सब मिल जाएगा।।

©Anonymous
  #Success
#life_is_like_a_race