कुछ बोलूं तो, नादानी होगी, कुछ ना बोलूं तो, बात होगी, अच्छा तुम ही बोलो, बड़ी मेहरबानी होगी, कुछ तो तुमने भी, मेरी बात की होगी, मेरी बातो को, फिर से याद की होगी मेरी तस्वीर जो थी धधुंली सी, आज साफ़ दिखाई दी होगी कुछ नए इल्ज़ाम दे दो पुराने की रिहाई होगी सुनो आज फिर से तुम्हारी बात होगी...! तुम्हारी बात होगी #poem #poetry #shayari #NojotoHindi #Nojoto