चाँद मेरा हमसफ़र बन कर साथ चल दिया, नींद के साथ ख़्वाबों का भी हमराही बन गया, जब भी उदास हुई ये आँखें उसने मुस्कुराना सीखा दिया, जब भी बेचैन हुआ मेरा दिल उसने सब्र करना सीखा दिया, रास्तें में जब भी अकेला पाया मैं ख़ुद को वो हमेशा मेरे पास आ गया, इन सुनसान रातों में चाहे मैं कहीं भी चला जाऊँ वो मेरा साया की तरह मेरे साथ-साथ चल दिया, हाँ, वो चाँद मेरा हमसफ़र बन कर साथ चल दिया। #Ankit_Srivastava_Thoughts. #YQ_ANKIT_SRIVASTAVA #moontonight #myfeelingsinmywords #yqhindi #yqdidi #yqbaba #हमसफ़र_के_संग_सफ़र