Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीता का संकल्प तुम्हे हर युग में दोहराना होगा । धर

गीता का संकल्प तुम्हे हर युग में दोहराना होगा ।
धरती की पीड़ा हरने श्रीकृष्ण तुम्हें आना होगा ।।

जब-जब अत्याचार बढ़ेगा, बोला था तुम आओगे 
न्याय धर्म का ध्वज सदैव तुम अम्बर में फहराओगे 
द्वापर का विश्वास कर्म की सत्ता से लाना होगा ।

पुनः द्वेष के बीज विषैले, उगने को तैयार खड़े हैं 
अनाचार के खेत कटीले, बढ़ने को तैयार खड़े हैं 
पुनः धर्म के लिए सुदर्शन, कान्हा तुम्हे उठाना होगा ।

©RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित'
  #Janamashtmi2023