Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब विपरीत हो जाए तो भी तुम अच्छे गुण का त्याग न कर

सब विपरीत हो जाए तो भी तुम अच्छे गुण का त्याग न करना ।
भले तुमको भुखे रहना पड़े, तुम अच्छे मन का त्याग न करना।

कर्तव्य के पथ पर, 
करना ज्यादा ,
कहना कम।
गम मिलें तो, 
सहना ज्यादा, 
कहना कम।
पूरा करते रहना ,
अपना सपना, 
साकार हो जाये तो, 
सार कहना अपना।
वर्णन न करना,
वर्णों से ज्यादा,
वरना मन बिगड़ ,
जायेगा ज्यादा।
जीवन के पथ पर,
बांटना ज्यादा,,
बटना कम।
समय -समय पर, 
शोर्य प्रकट करना ज्यादा,
शोर करना कम।

©Narendra kumar
  #SandInHand