Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी गलती से हो गया तो आज जान बूझ कर गलती किया मैं

कभी गलती से हो गया तो 
आज जान बूझ कर गलती किया मैंने ।
 याद तो आ रही थी आपकी, 
बात करने का तो मन हो रहा था। 
पर ये दिल गलती करने को डर रहा था। 
आज मैंने गलती तो करदी है, 
पर तुम मेरे गलती को कर देना माफ ।

!! कर देना माफ !!

©Pritam Nayak Chhotu
  #Tuaurmain Kar dena Maf

#Tuaurmain Kar dena Maf #शायरी

429 Views