Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ख्वाब सारे बिखर गए अश्क भी सारे बह गए ये क

White  ख्वाब सारे बिखर गए अश्क भी सारे बह गए 
ये कौन है जो अपने वादे से मुकर रहा है 
लग रहा है कोई अपना बदल रहा है 

लड़खड़ाये थे पहले तेरे बदल जाने से 
बैचेन भी हुए थे बहुत तेरे न आने से 
अब धीमे धीमे ये दिल सम्भल रहा है 

पूजा था जिसे कभी इबादत से 
रखा था दिल मे जिसे हिफाजत से 
रँग उसी के नूर का बेसाख्ता उतर रहा है 

देखकर दुनियाँ तेरे बदलते रँग 
कोई नहीं जो रहे एक उम्र किसी के सँग 
मेरा वजूद ये देख सब एक कयामत से गुजर रहा है 

अब और इस दिल पर जख्म सह न पाएंगे 
देखे कब तक जीने की रस्म निभा पाएंगे 
ये चिराग जिन्दगी का अब बुझ रहा है 
जिन्दगी का फलसफा कितनी तेजी से बदल रहा है

©Ravikant Dushe
  #milan_night  vineetapanchal Sangeet... Parul (kiran)Yadav Sharma_N Neel