Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मेरा ये लिखना जरूरी था , इस दर्द को तुमसे बटना

आज मेरा ये लिखना जरूरी था ,
इस दर्द को तुमसे बटना जरूरी था "

कुछ दर्द हसीन होते है ,
कुछ नायाब ,दिलाने के लिए,
पीले नीले गुलाबी रंगीन सपने सजाने के लिए,
आज इस इन्द्रधनुष को गड़ना
जरूरी थी ,
शायद मेरा आज कुछ लिखना 
जरूरी था...!

हज़ारों दर्द ज़िन्दगी तोहफे मै देती है,
फिर ये तो तोहफे का दर्द है 
मुझ बिन तुम ,
तुम बिन मेरा स्त्री का सफर अधूरा था ,
दर्द को बिखेर सकती हूं पन्ने पर ,
शायद इसलिए आज,
मेरा लिखना ज़रूरी था...!

©tusharika shukla #pain #power #girlproud
आज मेरा ये लिखना जरूरी था ,
इस दर्द को तुमसे बटना जरूरी था "

कुछ दर्द हसीन होते है ,
कुछ नायाब ,दिलाने के लिए,
पीले नीले गुलाबी रंगीन सपने सजाने के लिए,
आज इस इन्द्रधनुष को गड़ना
जरूरी थी ,
शायद मेरा आज कुछ लिखना 
जरूरी था...!

हज़ारों दर्द ज़िन्दगी तोहफे मै देती है,
फिर ये तो तोहफे का दर्द है 
मुझ बिन तुम ,
तुम बिन मेरा स्त्री का सफर अधूरा था ,
दर्द को बिखेर सकती हूं पन्ने पर ,
शायद इसलिए आज,
मेरा लिखना ज़रूरी था...!

©tusharika shukla #pain #power #girlproud
tusharikashukla2898

Bulbul

New Creator