Nojoto: Largest Storytelling Platform

White खून दो किसी को कि ज़िन्दगी बन के जी सको, औरो

White खून दो किसी को
कि ज़िन्दगी बन के जी सको,
औरों की सांसो में अपना जीवन परो सको,
यह जीवन दान ही नहीं परोपकार है,
यह समझ लो जीवन देने का जनून सवार है,
कोई मांग रहा है जीवन बस हाथ बढ़ाइए,
बन के जीवन उस जिस्म में बस जाइए।

©Harvinder Ahuja
  #खून दो-जीवन दो

#खून दो-जीवन दो #विचार

180 Views