Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई अरसों से आज मिलन हुआ है तुमसे , बाते तुमसे बे

कई अरसों से आज मिलन हुआ है तुमसे  , 
बाते तुमसे बेहिसाब करनी है,
बगैर तुम्हारे हर पल, हर दिन , हर रात , हर घड़ी तड़पे है ,
बातें तुमसे कई एक साथ करनी है,
आजकल दब गये है मेरे अहसास कई , 
चेहरे पर सिकन सी छलकने लगी है,
इन आँखो मे अब काजल ठहरता नहीं ,
 आसूओं से आँखें गिली पड़ी है,
पहले सी मुस्कान इन लबो पर ठहरती नहीं,
लबो का गुलाबी रंग भी फिका पड़ा है,
सच बताऊ तुम्हे ,
बगैर तुम्हारे ये जिन्दगी मेरी अधूरी पड़ी है,
कब से तड़प रहा है ये जिश्म मेरा ,
अपनी रुह से मिलने को ,
इन धड़कनों ने भी धड़कना छोड़ दिया है ,
बसंत का मौसम भी पतझड़ सा हो गया है,
इस बार सावन का महिना भी सूखा रह गया है,
अब इन आँखों ने बरसना शुरू कर दिया है,
कोई देखे तो देखने दो उन्हें भी ,
परवाह नहीं है मुझे किसी की,
तेरी बाँहों से लिपटकर मुझे खुद को तुझमें पाना है...

©Pinki
  देखने दो ना
rahulrahul7008

Pinki

Bronze Star
New Creator
streak icon19

देखने दो ना #शायरी

474 Views