Nojoto: Largest Storytelling Platform

झलक तो देखो उस तस्वीर की क्या कमाल बनाया था हर एक

झलक तो देखो उस तस्वीर की 
क्या कमाल बनाया था
हर एक को उसने 
स्वयं में उलझाया था
उसके मोह में उलझकर
सबने उसको अपनाया था 
बैठी है प्रश्न को लिए हाथ में
दूसरे में उत्तर का साथ भी है 
जवाबो से नहीं
हमें सवालों से है भ्रमित करवाया
समय बीत गया
लेकिन हमने स्वयं को नहीं पाया ।

©Bhanu Priya
  #PhisaltaSamay  हमने स्वयं को नहीं पाया
bhanupriya6111

Bhanu Priya

Silver Star
New Creator
streak icon1

#PhisaltaSamay हमने स्वयं को नहीं पाया #Knowledge

144 Views