Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बहुत दिन बाद एक गजल लिखा, जब कभी लिक्खा कलम

White बहुत दिन बाद एक गजल लिखा,

जब कभी लिक्खा कलम ने दास्ताने दिल लिखा
हिज्र आँसू ज़ख्म छाले इश्क़ का हासिल लिखा

टूटे सपने ,उड़ती नींदें, करवटें ,बेचैनियाँ
दर्दे दिल जाए जहां अब चैन है मुश्किल लिखा

जिनको अपना कह गले से थे लगाते बारहां
पाया उनको भी अजी फिर ग़ैरों मे शामिल, लिखा

लिख न पाए नाम उसका जिसने लूटी जिंदगी
अपनी ही क़िस्मत थी फूटी, बात ये बातिल लिखा

चाहिए किसको यहां क्या कोई तो ना जानता
ख़्वाहिशों के बोझ से हर शख़्स है हामिल लिखा

बेकसी के नज़्म  लिक्खे बेबसी के कुछ गज़ल
खूँ ए अरमाँ से ख़ुदा ने अपना मुस्तक़बिल लिखा

लिखना चाहा प्यार जब तब हर दफ़े रूठी कलम
मेरे हिस्से में ख़ुदा ने काँटों का महफ़िल लिखा

तुम लुटाओ जिसपे ''गुड्डी "दुनिया भर की नेमतें
वक्त आने पर करेंगें वो ही फिर बिस्मिल लिखा

©Shubhanshi Shukla
  #alone_quotes bade din baad aaj mne fir kuch likha h 
dekhe aur apna pyaar de 🙏🙏🙏
dilye dastna
#Dil__ki__Aawaz 
#dilyedastan
#Shayar♡Dil☆ 
#dil ki murad
#shubhu

#alone_quotes bade din baad aaj mne fir kuch likha h dekhe aur apna pyaar de 🙏🙏🙏 dilye dastna #Dil__ki__Aawaz #dilyedastan Shayar♡Dil☆ #Dil ki murad #shubhu #Love #nojito #dynamicshubhu

7,785 Views