White मान लो तुमने सत्य को पा भी लिया तो तुम उससे क्या हासिल कर पाओगे? इससे अच्छा तो यही था कि तुम सत्य को पाने के लिए उस नाचीकेता के पीछे चल पदते ताकि वो तुम्हे उस यमदूत के निकट जरूर पंहुचा देता जो तुम्हे सत्य क्या है ? बता देता कि मृत्यु ही जीवन का सबसे बड़ा सत्य है ©Parasram Arora बड़ा सत्य