Nojoto: Largest Storytelling Platform

ले जाओ इन तस्वीरों को।    तुम मेरी मुमताज नही

ले जाओ इन तस्वीरों को।         तुम मेरी मुमताज नहीं                       

मेरा इश्क कोई और है       मैं तेरा हमसर नही                              


                                          वो आज खफा जो है मुझसे     तो ये मेरा इम्तिहान है।          

                                 मैं मरूं या अब जिऊ           ख्वाहिश अब कोई और नही 

    कुछ वक्त गुजरा इंतज़ार में    कुछ वक्त चलो अभी और सही                          
                               
  मेरा जुनून यही कहता है       कि उसके सिवा कोई और नहीं                               

                                 जो दाग करे मेरी अजमत को       ले जाओ इनको और कहीं

                                 मुझे इंतज़ार बस उसका है       गर वो नहीं तो कोई और नहीं

    ले जाओ इन तस्वीरों को          तुम मेरी मुमताज नहीं।                                       

मेरा इश्क कोई और है         मैं तेरा हमसर नहीं।                                            

3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #शायरी #Shayari #तस्वीर #बज्म #इश्क #लव #Love #mohabat #notojo 

#Hope
ले जाओ इन तस्वीरों को।         तुम मेरी मुमताज नहीं                       

मेरा इश्क कोई और है       मैं तेरा हमसर नही                              


                                          वो आज खफा जो है मुझसे     तो ये मेरा इम्तिहान है।          

                                 मैं मरूं या अब जिऊ           ख्वाहिश अब कोई और नही 

    कुछ वक्त गुजरा इंतज़ार में    कुछ वक्त चलो अभी और सही                          
                               
  मेरा जुनून यही कहता है       कि उसके सिवा कोई और नहीं                               

                                 जो दाग करे मेरी अजमत को       ले जाओ इनको और कहीं

                                 मुझे इंतज़ार बस उसका है       गर वो नहीं तो कोई और नहीं

    ले जाओ इन तस्वीरों को          तुम मेरी मुमताज नहीं।                                       

मेरा इश्क कोई और है         मैं तेरा हमसर नहीं।                                            

3S✍️

©Sachin Shukla Shukla G #शायरी #Shayari #तस्वीर #बज्म #इश्क #लव #Love #mohabat #notojo 

#Hope