Nojoto: Largest Storytelling Platform

🥺🥺"इल्ज़ाम"🥺🥺 ज़िन्दगी में मेरे ये कैसा है अ

🥺🥺"इल्ज़ाम"🥺🥺 

ज़िन्दगी में मेरे ये कैसा है अज़ीब मकाम आया ? 
इक पल को भी तो ना दिल को मेरे है आराम आया ;
बेकसूर होकर भी कुसूरवार रहीं कुछेक की नजरों में , 
ना जाने क्यों और कैसा है ये मुझ पर इल्जाम आया ? 

प्रिया सिन्हा 𝟑𝟎. जुलाई 𝟐𝟎𝟐𝟑. (रविवार)

©PRIYA SINHA
  #इल्ज़ाम