Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रकृति खुशी मना रही है, और इंसानों में मातम सा छा

प्रकृति खुशी मना रही है, और इंसानों में मातम सा छाया हुआ है,घर अंदर ही रहो एक छोटा से कीटाणु भगवान का दूत और प्रकृति के लिए खुशियां लेकर आया है।।
कुछ कहे बिना सब कुछ कह गए मेरे वो प्यारे जानवर जिन्हें इंसानों ने कैद कर प्रकृति जैसे परिवार से दूर भगाया है,घर के अंदर रहो एक छोटा कीटाणु भगवान का दूत बनकर आया है।।
घर के अंदर रहकर कैसा लगता है यह सब उस छोटे कीटाणु ने बतलाया है और मेरे उन प्यारे जानवरों पर हुए अत्याचार का एक छोटा दृश्य दिखाया है घर के अंदर रहो एक छोटा कीटाणु भगवान का दूत बनकर आया।। #कोरोनावायरस
 Priyambada Singh
प्रकृति खुशी मना रही है, और इंसानों में मातम सा छाया हुआ है,घर अंदर ही रहो एक छोटा से कीटाणु भगवान का दूत और प्रकृति के लिए खुशियां लेकर आया है।।
कुछ कहे बिना सब कुछ कह गए मेरे वो प्यारे जानवर जिन्हें इंसानों ने कैद कर प्रकृति जैसे परिवार से दूर भगाया है,घर के अंदर रहो एक छोटा कीटाणु भगवान का दूत बनकर आया है।।
घर के अंदर रहकर कैसा लगता है यह सब उस छोटे कीटाणु ने बतलाया है और मेरे उन प्यारे जानवरों पर हुए अत्याचार का एक छोटा दृश्य दिखाया है घर के अंदर रहो एक छोटा कीटाणु भगवान का दूत बनकर आया।। #कोरोनावायरस
 Priyambada Singh