Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस कदर जिंदगी दुश्वार हो गई। हँसते हुए जिगर के पा

किस कदर जिंदगी दुश्वार हो गई।
हँसते हुए जिगर के पार हो गई।।
सुख दुख की राहों पर चलता है हर कोई।
ऐसी उठी जलन,तमन्ना खाक हो गई।।
अपनों से गिला करके, मुश्किल में पड़ गये हैं।
जीवन की हर मिठास, अब खार हो गई।।
जीवन के इस सफर में,हमराह बनकर देखो।
समझोगे फिर हर मुश्किल, महकता प्यार हो गई।।

©Shubham Bhardwaj
  #intezar #किस #कदर #जिंदगी #दुश्वार #होगा #तमन्ना #खाक