Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी तो मेरे घर को घर कीजिये इनायत भरी कुछ नज़

कभी  तो  मेरे घर  को घर कीजिये
इनायत  भरी  कुछ  नज़र कीजिये

उठा   हाथ  अपने  दुआ  कर  रहा
दुआओ   में  पैदा   असर  कीजिये

चलाओ   बड़े  शौक  से  तीर  तुम
निशाना  मगर   वो  इधर  कीजिये

घड़ी आयेगी  कब  मिलन की मेरे
जरा आने की अब  खबर कीजिये

गुजर  जायें  ना  ये  हँसी  लम्हे  यूँ
अजी इस तरफ भी सफर कीजिये

बड़ा  प्यास  क्यों  हाथ  छुड़ाते हो
मिटा कर  मेरी प्यास  तर कीजिये
       ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
9/6/2017

©laxman dawani #Shajar #Love #Life #romance #Knowledge #Poetry #gazals #poem #Poet #thought
कभी  तो  मेरे घर  को घर कीजिये
इनायत  भरी  कुछ  नज़र कीजिये

उठा   हाथ  अपने  दुआ  कर  रहा
दुआओ   में  पैदा   असर  कीजिये

चलाओ   बड़े  शौक  से  तीर  तुम
निशाना  मगर   वो  इधर  कीजिये

घड़ी आयेगी  कब  मिलन की मेरे
जरा आने की अब  खबर कीजिये

गुजर  जायें  ना  ये  हँसी  लम्हे  यूँ
अजी इस तरफ भी सफर कीजिये

बड़ा  प्यास  क्यों  हाथ  छुड़ाते हो
मिटा कर  मेरी प्यास  तर कीजिये
       ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
9/6/2017

©laxman dawani #Shajar #Love #Life #romance #Knowledge #Poetry #gazals #poem #Poet #thought
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon78