Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं महक फ़ूलों की तू मेरी रक्षक वनमाली मैं खुशिय

 मैं महक फ़ूलों की
 तू मेरी रक्षक वनमाली
 मैं खुशियां तेरे अंतर्मन की
 तू लहू मेरे यौवन की।।।
                         मैं स्वच्छंद समीर तेरी वादियों का
                         तू मनमोहक तस्वीर अनंत साग़र की
                         मै निर्मल नयन सुंदर छाया
                         तू अनमोल काया सम्पूर्ण जगत की।।।
मैं पगडंडी का एकमात्र राही 
तू उस छोड़ की कुमकुम-रति
मैं मोर-सा क्रीडित-चंचल मन
तू स्थिर स्वर्णिम संगीत शिथिल-सी।।।
                          मैं कुसुम की कोमल पंखुरी
                          तू फलों की बगिया फूलों की फुलवारी
                          मैं अर्पित बालक तेरे हर उद्भव का
                          तू प्रकृति-माँ मेरी हर जनम की।।। #मैऔरतू (६)
#poetry
#naturediariesbyarpit
#love#nature

#yqdidi#yqbaba
#mothertongue_verse
 मैं महक फ़ूलों की
 तू मेरी रक्षक वनमाली
 मैं खुशियां तेरे अंतर्मन की
 तू लहू मेरे यौवन की।।।
                         मैं स्वच्छंद समीर तेरी वादियों का
                         तू मनमोहक तस्वीर अनंत साग़र की
                         मै निर्मल नयन सुंदर छाया
                         तू अनमोल काया सम्पूर्ण जगत की।।।
मैं पगडंडी का एकमात्र राही 
तू उस छोड़ की कुमकुम-रति
मैं मोर-सा क्रीडित-चंचल मन
तू स्थिर स्वर्णिम संगीत शिथिल-सी।।।
                          मैं कुसुम की कोमल पंखुरी
                          तू फलों की बगिया फूलों की फुलवारी
                          मैं अर्पित बालक तेरे हर उद्भव का
                          तू प्रकृति-माँ मेरी हर जनम की।।। #मैऔरतू (६)
#poetry
#naturediariesbyarpit
#love#nature

#yqdidi#yqbaba
#mothertongue_verse