White शीर्षक - मत मन को कर तू उदास ----------------------------------------------------------------- मत मन को कर तू उदास। मत हो ऐसे तू निराश।। ले शिक्षा तू चींटी से। मत हो ऐसे तू हताश।। मत मन को तू -----------------------।। किसी से आशा क्या करना। मेहनत की पूजा तू करना।। बहेगा जब पसीना यार। बहेगा खुशियों का झरना।। मत मन को कर -------------------।। खुदा की नेमत है जिंदगी। बहुत अनमोल है जिंदगी।। बुराई से इसको बचा तू। दिखाती है राह भी जिंदगी।। मत मन को कर --------------------।। उनसे अब क्या मतलब तुमको। देते नहीं जो इज्जत तुझको।। पूछा नहीं कभी हाल तुम्हारा। मिलेगी मंजिल तेरी तुझको।। मत मन को कर ----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #रचनाकार