Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। उम्मीदों की दुनिया ।। "" दिल का जंहा आज भी कु

।। उम्मीदों की दुनिया ।।

 "" दिल का जंहा आज भी कुछ नया सोचता है
पर बीता पल नहीं पीछा छोड़ता है
मुश्किलों से तो हिम्मत बनती है कि नया जहां बसाए
बीते पहलुओं से पर कैसे पीछा छुड़ाएं
आंधी ,तूफानों, सबसे हम टकराए
पर  अपनों के दिए घावों पर कैसे मरहम लगाएं
रुके थमे या आगे बढ़ते जाएं
खड़ी हूं अंधकार में कहीं से तो प्रकाश आ जाए
सीख मिली थी कि ना कभी घबराए
पर कोई तो बताए कि समय को कैसे हराए
हिम्मत करके खड़ी तो हो जाती हूं
पर हौसलों का कंधा किसको बनाएं
दिल का जहां आज भी कुछ नया सोचता है
पर बीता पल नहीं पीछा छोड़ता है ।। ""

।। kanchan Yadav ।। #ShiningInDark #singing in dark umeedon ki duniya
।। उम्मीदों की दुनिया ।।

 "" दिल का जंहा आज भी कुछ नया सोचता है
पर बीता पल नहीं पीछा छोड़ता है
मुश्किलों से तो हिम्मत बनती है कि नया जहां बसाए
बीते पहलुओं से पर कैसे पीछा छुड़ाएं
आंधी ,तूफानों, सबसे हम टकराए
पर  अपनों के दिए घावों पर कैसे मरहम लगाएं
रुके थमे या आगे बढ़ते जाएं
खड़ी हूं अंधकार में कहीं से तो प्रकाश आ जाए
सीख मिली थी कि ना कभी घबराए
पर कोई तो बताए कि समय को कैसे हराए
हिम्मत करके खड़ी तो हो जाती हूं
पर हौसलों का कंधा किसको बनाएं
दिल का जहां आज भी कुछ नया सोचता है
पर बीता पल नहीं पीछा छोड़ता है ।। ""

।। kanchan Yadav ।। #ShiningInDark #singing in dark umeedon ki duniya