Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आदरणीय मोदी जी!आप जब से प्रधानमंत्री हुए हैं

White आदरणीय मोदी जी!आप जब से प्रधानमंत्री हुए हैं किसानों के कल्याण के लिए हर वर्ष अरबों रुपये ख़र्च कर रहे हैं!क्या ये योजनाएं उन किसानों के लिए भी हैं जिन्होंने पिछले साल दिल्ली में हिंसक आंदोलन किया था,पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था और लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराया था?
 भाजपा के शीर्ष नेता भूल गए हैं कि मध्यम वर्ग भाजपा का मुख्य मतदाता रहा है जो 2014 से अब तक उपेक्षित है! मंहगाई,आयकर का सबसे अधिक बोझ इसी पर पड़ता है! लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें घट  ग ईं उसका एक कारण भाजपा से इस वर्ग की उदासीनता है! अगर मोदी जी की यही‌ नीति रही तो अगले चुनाव में मध्यम वर्ग भाजपा से और दूर हो जायेगा!

©Manojkumar Srivastava
  #rajdhani_night #मोदीजी_बकवास_बंद_करो