Nojoto: Largest Storytelling Platform

रस्ता और गाँव वो अपने गांव की मिट्टी, और मुट्ठी भर

रस्ता और गाँव वो अपने गांव की मिट्टी, और मुट्ठी भर का धूल
दूर दूर तक हरीयाली, और बगीया में वो फूल

बच्चों में मसुमियत , वो लोग सीधे साधे
सच्ची सारी रस्में और सच्चे सबके वादे

मेरे हसिन ख्वाब , और घना सा वो मंजर
पेड़ पौधे, पहाड़, और छोटा-सा वो कंकड़

सौ शब्द भी कम है, वो खुशियों का बहार मेरा
कैसे करुं बयां
बड़ा प्यारा है वो गांव मेरा!!
बड़ा प्यारा है वो गांव मेरा!! #मेरागांव
रस्ता और गाँव वो अपने गांव की मिट्टी, और मुट्ठी भर का धूल
दूर दूर तक हरीयाली, और बगीया में वो फूल

बच्चों में मसुमियत , वो लोग सीधे साधे
सच्ची सारी रस्में और सच्चे सबके वादे

मेरे हसिन ख्वाब , और घना सा वो मंजर
पेड़ पौधे, पहाड़, और छोटा-सा वो कंकड़

सौ शब्द भी कम है, वो खुशियों का बहार मेरा
कैसे करुं बयां
बड़ा प्यारा है वो गांव मेरा!!
बड़ा प्यारा है वो गांव मेरा!! #मेरागांव