Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे हो!! जब तक साँसें हैं, आप मेरे हो, कहत

White मेरे हो!!

जब तक साँसें हैं, आप मेरे हो,
कहती बाँहें हैं, आप मेरे हो।।

दूरी इतनी भी तो नहीं शायद,
हम हैं, राहें हैं, आप मेरे हो।।

कितने शिकवे भी हैं शिकायत भी,
दिन हैं, रातें हैं, आप मेरे हो।।

कुछ क्या कहना, है ये पता सबको,
दुनियावाले हैं, आप मेरे हो।।।

ख़ुद से हम भी ये पूछ बैठे थे,
कहतीं आँखें हैं, आप मेरे हो।।

हमको अपनी भी है ख़बर क्या अब,
ज़िंदा यादें हैं, आप मेरे हो।।।

©रजनीश "स्वच्छंद" #love_shayari #प्यार  poetry
White मेरे हो!!

जब तक साँसें हैं, आप मेरे हो,
कहती बाँहें हैं, आप मेरे हो।।

दूरी इतनी भी तो नहीं शायद,
हम हैं, राहें हैं, आप मेरे हो।।

कितने शिकवे भी हैं शिकायत भी,
दिन हैं, रातें हैं, आप मेरे हो।।

कुछ क्या कहना, है ये पता सबको,
दुनियावाले हैं, आप मेरे हो।।।

ख़ुद से हम भी ये पूछ बैठे थे,
कहतीं आँखें हैं, आप मेरे हो।।

हमको अपनी भी है ख़बर क्या अब,
ज़िंदा यादें हैं, आप मेरे हो।।।

©रजनीश "स्वच्छंद" #love_shayari #प्यार  poetry