White सफ़र इश्क का मंजिल की ओर आ गया, दास्तां अब 14 फरवरी की ओर आ गया, मेरी तमाम चाहतों पर ऐतबार करना, तुझे हक है,शक गुस्सा सौ बार करना, मेरे हर कामों पर सवाल पूछना, वक्त मिले तो कभी हाल पूछना, कहना कभी कुछ लाने को, कभी खाने को खिलाने को, कभी समस्या हो तो बताना मुझे, कभी मन करे तो सताना मुझे, अपने तमाम खुशियों का आधार बनाता हूं, मेरे जितनी भी बची है जिंदगी, उसमें तुम्हे अपना प्यार बनाता हूं। #happy Velentine's day ©Devraj singh rathore #love_shayari