Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी मोम 💔बन के पीघल🥀 गया । कभी गीरते गीरते

White कभी मोम 💔बन के पीघल🥀 गया ।
कभी गीरते गीरते संभल गया ।।
वो बन के लम्हा💔💯 गुरेज का ।
मेरे पास से नीकल गया ।।

उसे रोकता 💔🥀 भी तो कीस तरह ।
के वो शख्स ईतना अजीब था ।।
कभी तडप उठे 💔💯मेरे आह से वो ।
कभी अश्क से न पिघल सका ।।
 
सरे राह मिला वो 💔🥀अगर कही ।
तो नज़र चुरा के गुजर गया ।।
वो उतर गया 💯💔मेरी आंखो मे ।
मेरे दिल से क्युं न ऊतर सका ।।

वो चल गया 💯🥀जहा छोड कर ।
मै वहां से फिर ना पलट सका ।।
वो संभल गया 💔💯था फ़राज मगर ।
मै बिखर के न सिमट सका  ।।

©Bheem Bheemshankar
  #Couple कभी मोम बन के पीघल गया

#Couple कभी मोम बन के पीघल गया #शायरी

90 Views