Nojoto: Largest Storytelling Platform

कागज़ सा कोरा है या मोर पंख सा सजीला रूई सा हल्का

कागज़ सा कोरा है या
मोर पंख सा सजीला
रूई सा हल्का है तू या
अपराधबोध सा भारी 

या बस दादी-नानी की
कहानी जैसा मोहक,
मनभावन
की जैसे मैं बहती जाऊँ
तेरी लहरों में
और गोते लगाऊं
अपने लड़कपन में.... ख्वाबों की साइकिल
बस यूंही लड़खड़ा गई,
जिम्मेदारियों के पत्थर से 
बड़े जोर से टकरा गई।

#छूकरदेखूँ #collab #yqdidi
 #yourquoteandmine
Collaborating with YourQuote Didi #बचपन
कागज़ सा कोरा है या
मोर पंख सा सजीला
रूई सा हल्का है तू या
अपराधबोध सा भारी 

या बस दादी-नानी की
कहानी जैसा मोहक,
मनभावन
की जैसे मैं बहती जाऊँ
तेरी लहरों में
और गोते लगाऊं
अपने लड़कपन में.... ख्वाबों की साइकिल
बस यूंही लड़खड़ा गई,
जिम्मेदारियों के पत्थर से 
बड़े जोर से टकरा गई।

#छूकरदेखूँ #collab #yqdidi
 #yourquoteandmine
Collaborating with YourQuote Didi #बचपन
mansirajput7596

Mansi Rajput

New Creator