Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता छिपा लेती है राज़ यों गहरे, पल-पल लगाये भी ज

कविता छिपा लेती है राज़ यों गहरे,
पल-पल लगाये भी जायें चाहे पहरे।

जीवन की हर सच्चाई लिख जाये,
कल्पना का हर अंश सहज ही लहरे।

झूठ न कभी भी कुछ भी छिप पाये,
लगा लो चाहे लाखों चेहरों पे चेहरे।

सबको सुन जाये, सबको दिख जाये,
बन जाये चाहे कोई भी अन्धे- बहरे।

यादें चाहे हो दर्द भरी या फिर रंगीली,
कविता पढ़ लगे पल वो सब सुनहरे।

जीवन का हर हर पहलू ज़ाहिर हो,
चाहे आकर मौत भी इस पर ठहरे। #अंश 
#गहरे 
#पहरे 
#सुनहरे 
#चेहरे_पे_चेहरे 
#विश्वकवितादिवस 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes
कविता छिपा लेती है राज़ यों गहरे,
पल-पल लगाये भी जायें चाहे पहरे।

जीवन की हर सच्चाई लिख जाये,
कल्पना का हर अंश सहज ही लहरे।

झूठ न कभी भी कुछ भी छिप पाये,
लगा लो चाहे लाखों चेहरों पे चेहरे।

सबको सुन जाये, सबको दिख जाये,
बन जाये चाहे कोई भी अन्धे- बहरे।

यादें चाहे हो दर्द भरी या फिर रंगीली,
कविता पढ़ लगे पल वो सब सुनहरे।

जीवन का हर हर पहलू ज़ाहिर हो,
चाहे आकर मौत भी इस पर ठहरे। #अंश 
#गहरे 
#पहरे 
#सुनहरे 
#चेहरे_पे_चेहरे 
#विश्वकवितादिवस 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes
juhigrover8717

Juhi Grover

New Creator