Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल टूट गया तो रोना क्यो,यादो का खजाना बाकी है। म


दिल टूट गया तो रोना क्यो,यादो का खजाना बाकी है।
मुझसा कोई नही चाहेगा,तुझे समझ मे आना बाकी है।
तेरी यादों की तेरी बातो की सौगात सजाय बैठे है।
तेरे साथ बिताय लम्हो के जज्बात सजाय बैठे है।


जब प्यार हमारा सच्चा था तो क्यो आँसू बर्बाद करे,
हम तन्हाई ओर जाम के साथ हर रात सजाय बैठे है।
दो चार जाम ही पिये अभी सारा मैखाना बाकी है।

मुझसा कोई नही चाहेगा,तुझे समझ मे आना बाकी है।


तेरी कमी तो है लेकिन इन आँखों मे नमी मेरे यार नही।
बेबफा तुझको कोई कह दे मुझको ये भी स्वीकार नही।
तुझसे ज्यादा जानता हूं तेरी हर मजबूरी को
मैं सबकुछ यार भुला दूँगा एक बार तू कह दे के मुझको प्यार नही।

©J S T C
  #GoldenHour  #jstc #diltootna #Yaad