मोहब्बत क्या है? ये तो नही पता। हाँ कुछ लोग इतने अच्छे लगते है की उनकी दी तकलीफ भी खुशीयाँ देता है। उनके दिये जख्मो को भी मेरा दिल उनकी याद के तौर पर संभाल लेता है। और उनका बात ना करना सज़ा होती है कभी कभी बात कर लेना जन्नत। मंदिर मस्जिद खुद घूमता हूँ लेकिन मांगता उनके लिए मन्नत। उनकी खुशी में मेरी खुशी है शायद उनको पाउँ कभी बता मोहब्बत क्या है? ये तो नही पता। मोहब्बत क्या है? #santosh_bhatt_sonu #मोहब्बत #lovequote #ijhaar #pyar