Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक आवरण जिसने धरती को सुरक्षित रखा है अपने घेरे मे

एक आवरण जिसने धरती को सुरक्षित रखा है अपने घेरे मे
जो फलता फूलता है हरियाली मे
दम घुटता जिसका प्रदूषण के अंधेरे मे

हरे भरे पेड़ों को देख जिसकी तबीयत संवरती है 
जब वो साफ स्वच्छ होता तो स्वर्ग बन जाती धरती है 

शामिल है इसमे पेड़ पौधे सब जीव जंतु नदियां पर्बत 
सृष्टि ही समाहित है जल थल नभ तक है विस्तृत 

यह आवरण ही है पर्यावरण 
या कहें कि धरती का सुरक्षा कवच 
मत करो प्रदूषण का छिद्र इसमे रखो सदा साफ़ और स्वच्छ 

पेड़ लगाओ हरियाली लाओ 
फल फूल और छाँव के साथ सांसे इनसे मुफ्त मे पाओ 

फिर लगाओ प्रदूषण पर रोक 
कारखानों और वाहनों का धुंआ देता है जीते जी दम घोंट 
कारगर कदम उठाओ और मत करो प्रकृति पे चोट 

व्यर्थ मे ना कचरा फैलाओ साफ सफाई  सीखो रखना 
नदियों को ना दूषित करो 
जल का मोल समझो हे इंसा


ना मारो मासूम जीवों को वो भी पर्यावरण का हिस्सा है
कोई कल्पना या परीकथा नहीं
यह हमारे ही जीवन का किस्सा है।

©Anita Agarwal #विश्व पर्यावरण दिवस #5 june
एक आवरण जिसने धरती को सुरक्षित रखा है अपने घेरे मे
जो फलता फूलता है हरियाली मे
दम घुटता जिसका प्रदूषण के अंधेरे मे

हरे भरे पेड़ों को देख जिसकी तबीयत संवरती है 
जब वो साफ स्वच्छ होता तो स्वर्ग बन जाती धरती है 

शामिल है इसमे पेड़ पौधे सब जीव जंतु नदियां पर्बत 
सृष्टि ही समाहित है जल थल नभ तक है विस्तृत 

यह आवरण ही है पर्यावरण 
या कहें कि धरती का सुरक्षा कवच 
मत करो प्रदूषण का छिद्र इसमे रखो सदा साफ़ और स्वच्छ 

पेड़ लगाओ हरियाली लाओ 
फल फूल और छाँव के साथ सांसे इनसे मुफ्त मे पाओ 

फिर लगाओ प्रदूषण पर रोक 
कारखानों और वाहनों का धुंआ देता है जीते जी दम घोंट 
कारगर कदम उठाओ और मत करो प्रकृति पे चोट 

व्यर्थ मे ना कचरा फैलाओ साफ सफाई  सीखो रखना 
नदियों को ना दूषित करो 
जल का मोल समझो हे इंसा


ना मारो मासूम जीवों को वो भी पर्यावरण का हिस्सा है
कोई कल्पना या परीकथा नहीं
यह हमारे ही जीवन का किस्सा है।

©Anita Agarwal #विश्व पर्यावरण दिवस #5 june