हर कदम फूलों की बहार हो आपकी राह मे, सारे जहाँ की खुशियाँ हो आपकी निगाह में। हर पल हर क्षण हँसी मुस्कान की बौछार हो, हर रातें शुकुनदायी और हर दिन खुशगवार हो। हर कोई दिलो जान से प्यार करता रहे आपको, यही दुआ-आशीष देता है दिल बार बार आपको। ---मधुकर #हरकदम