Nojoto: Largest Storytelling Platform

My Heart आती है तेरी याद तो दीवाना मैं हो जाता हू

My Heart
आती है तेरी याद  तो दीवाना मैं हो जाता हूँ।
तुझे देखने की तमन्ना में, ख्वाबों में खो जाता हूँ।

लगता है यूँ कि तेरे बिना जीना नही हो पायेगा,
तूम ना पास आये तो मरना भी ना हो पायेगा।

पूछते हैं रंग नीले-हरे-पिले, कि क्यों तुम उदास हो ?
कहाँ है वो गौतम ? जिनके तुम बहुत खास हो।

लाल रंग कहता है,
लगा दो मुझे उनके गालो में।
रंग दूंगा मैं उन्हें तेरे ही रंग में,
फिर खो जायेगें वो भी तेरे ही ख्यालों में।
शर्माएंगे वो और गुलाबी हो जाएंगे,
छोड़ कर सबकुछ तुझमे ही बस जाएंगे।

इंतजार इतना ना करवाओ,
बहुत हुआ, अब आ भी आओ,
रह जाओ साथ हमारे,
अब और हमें ना तरसाओ,
अब और हमे ना तरसाओ।

©Advocate Gautam आती है तेरी याद
My Heart
आती है तेरी याद  तो दीवाना मैं हो जाता हूँ।
तुझे देखने की तमन्ना में, ख्वाबों में खो जाता हूँ।

लगता है यूँ कि तेरे बिना जीना नही हो पायेगा,
तूम ना पास आये तो मरना भी ना हो पायेगा।

पूछते हैं रंग नीले-हरे-पिले, कि क्यों तुम उदास हो ?
कहाँ है वो गौतम ? जिनके तुम बहुत खास हो।

लाल रंग कहता है,
लगा दो मुझे उनके गालो में।
रंग दूंगा मैं उन्हें तेरे ही रंग में,
फिर खो जायेगें वो भी तेरे ही ख्यालों में।
शर्माएंगे वो और गुलाबी हो जाएंगे,
छोड़ कर सबकुछ तुझमे ही बस जाएंगे।

इंतजार इतना ना करवाओ,
बहुत हुआ, अब आ भी आओ,
रह जाओ साथ हमारे,
अब और हमें ना तरसाओ,
अब और हमे ना तरसाओ।

©Advocate Gautam आती है तेरी याद