एक ख्वाइश पूरी हो जाये, तुमसे मिलने की चाहत पूरी हो जाये.. छोटी सी ज़िन्दगी में चंद पलों की मुलाक़ात हो जाये, जब मिले हम!! बस वो वक़्त कुछ देर के लिए वही थम जाये.. चंद पलों की मुलाक़ात हो, कुछ पलों का साथ हो,वो लम्हां इक याद बन जाये.. उस मुलाक़ात के हर लम्हे को, अपनी कलम से सजाने की मेरी ख्वाइश पूरी हो जाये.. तुमसे मिलने की चाहत पूरी हो जाये! जब पढूं कभी उन लम्हों को, उन लम्हों में फिर जीने की चाहत पूरी हो जाये.. कुछ खास नही बस यादों की एक दास्ताँ बन जाये, मिलकर फिर बिछड़ जाना क्या फिर एक बार हो जाये?? बस ये दुआ इस जन्म में ही पूरी हो जाये, तुमसे मिलने की चाहत पूरी हो जाये.. -ज्योति💛 fitoorm mera fitoor 💛