Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotikumari2891
  • 72Stories
  • 100Followers
  • 792Love
    49.6KViews

bindigal

  • Popular
  • Latest
  • Video
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

#YadgaarBaarish
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

ख़ुशी  जो खुद से प्यार करना सीख जाते है
वो जीवन मे हमेशा खुश रहते है 
उन्हें किसी प्यार करने वाले कि कभी ज़रूरत नही होती
वो खुद ही खुद के दोस्त बन जाते है

©jyoti
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

जो खुद से प्यार करना सीख जाते है
वो जीवन मे हमेशा खुश रहते है 
उन्हें किसी प्यार करने वाले कि कभी ज़रूरत नही होती
वो खुद ही खुद के दोस्त बन जाते है

©jyoti
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

हर सफर से गुज़रु तो तुन्हें याद करूँ,
कल जब मन्दिर में माथा टेकूँ तो तुम्हारे लिए फरियाद करूँ
क्या इतना काफी होगा..

तुम्हारी आंखों में आँखे डाले बैठूं
तुमसे मिलूं तो दिल की धड़कनो को संभाले बैठूं
तो क्या इतना काफी होगा..

तुम्हारे सामने सिर्फ तुम्हारी ही बात करूं
मैं कर दूं ये जिंदगी नाम तुम्हारे,
के अपनी जान हथेली पर निकाले बैठूं
तो क्या इतना काफी होगा...

दिन रात तुम रहो बाहों में उसकी
फिर भी ख्वाबों में तुम्हारे मेरी जुल्फ से तुम पर साया करूँ
क्या इतना काफी होगा..

करूँ सजदा बस तुम्हारे नाम का,
मन्न्त का धागा जो बाँधूँ हो तुम्हारे ही नाम का 
तो क्या इतना काफी होगा..

अपनी हर नज़्म तुम्हारे नाम करूँ
तुमसे ज़्यादा तुमसे प्यार करूँ..
तो क्या इतना काफी होगा...
                                                          -Ishu ✍️

©jyoti #PARENTS
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

क्या इतना काफी होगा...?

हर सफर से गुज़रु तो तुन्हें याद करूँ,
कल जब मन्दिर में माथा टेकूँ तो तुम्हारे लिए फरियाद करूँ
क्या इतना काफी होगा..

तुम्हारी आंखों में आँखे डाले बैठूं
तुमसे मिलूं तो दिल की धड़कनो को संभाले बैठूं
तो क्या इतना काफी होगा..

तुम्हारे सामने सिर्फ तुम्हारी ही बात करूं
मैं कर दूं ये जिंदगी नाम तुम्हारे,
के अपनी जान हथेली पर निकाले बैठूं
तो क्या इतना काफी होगा...

दिन रात तुम रहो बाहों में उसकी
फिर भी ख्वाबों में तुम्हारे मेरी जुल्फ से तुम पर साया करूँ
क्या इतना काफी होगा..

करूँ सजदा बस तुम्हारे नाम का,
मन्न्त का धागा जो बाँधूँ हो तुम्हारे ही नाम का 
तो क्या इतना काफी होगा..

अपनी हर नज़्म तुम्हारे नाम करूँ
तुमसे ज़्यादा तुमसे प्यार करूँ..
तो क्या इतना काफी होगा...
                                                          -Ishu ✍️

©jyoti #sunkissed
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

इस दरिया का दूर दूर तक कोई किनारा नही दिखता,
दर्द में है ये जिंदगी अब कोई भी सहारा नही दिखता...

कई रिश्तों को दफनाया है इन्हीं हाथों से मैंने,
अपनो में भी कोई अब अपना गंवारा नही लगता..

मंजिल की राहें बिखर सी गयी है अब,
किस्मत पर भी अब भरोसा नही होता..

तोड़ा है कुछ इस कदर हज़ारों टुकड़ो में इस दिल को उसने,
के इश्क में टूटा कोई भी शख्स मुझे बेचारा नही लगता...

ज्योति ✍️

©jyoti #HeartBreak
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

माना तुम मेरे तो नही,
किसी के तो रहोगे...

तुम्हारी मोहब्बत के क़ाबिल तो नही मैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार किसी से तो करोगे..

ये मोहब्बतों का सफ़र भले अकेले हो मेरा,
तुम हाथ थामे किसी के साथ तो चलोगे...

कहा था तुमने तुम्हे मोहब्बत नही अब मुझसे,
उसकी बाहों में रहोगे तो मुझे याद तो न करोगे...?

ज्योति ✍️

©jyoti लोव
#holdmyhand
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

आज भी उन लम्हों में हूं,
जो पड़ गए अब काले है..

मत खोना उस डायरी को,
हर अक्षर में मैंनेअपने जज़्बात डालें है..

©jyoti #story
06ed771487e37e9b790bec040e90760e

bindigal

बसंत था शहर में मेरे,
दिल फिर भी वीराना हो गया..

रंगीन मौसम में,
कोई अपना बेगाना हो गया..

बिखर गए टूट कर पत्ते शहर में मेरे,
फिर दिल पतझड़ का दीवाना हो गया..

हस्ते मुस्कुराते तो हम रोज़ ही है
खिलखिलाकर कर हँसे मानो आज एक जमाना हो गया..

- ज्योति

©jyoti #allalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile