बरसो पहले धड़का था ये दिल, मोहब्बत के काबिल तो था ये दिल, पर छोड़ा किसी ने बीच दौर में हमको, क्या गुजरा था क्या पता तुमको, धोखा खा कर कुछ इन कदर टूट चुके थे हम, अपनी ही किस्मत और उस रब से रुठ चुके थे हम, मानो फिर से मौका मिला हमें तुम्हारे आने से, मोहब्बत फिर से हुई इसी बहाने से, साथ निभाने का वादा तुमने किया तो नहीं पर तुम निभाओगे यकीन है मुझे, तन्हां बीच दरिया में छोड़ कर नहीं जाओगे यकीन है मुझे, हाँ मेरे यकीन पे यकीन है मुझे। ©Mr Singh #togetherforever #सिंह