Unsplash सपने जगाते रहते हैं और हालात सोने नही

Unsplash सपने जगाते रहते हैं 
   और हालात सोने नहीं देते ..!
🥹

©love you zindagi #सपने #ख्वाब #हालात #sad
Unsplash सपने जगाते रहते हैं 
   और हालात सोने नहीं देते ..!
🥹

©love you zindagi #सपने #ख्वाब #हालात #sad
सपना तो सपना होता है,
मगर पूरा कहाँ होता है।
जो बंद आँखों से देखा,
वो समझ से परे होता है।
जो खुली आँखों से देखा,
वो पहुँच से परे होता है।
वैसे ख्वाब देखने को तो,     Diwan G  
हर इंसान ही देखता है।
मगर जिसके पूरे होतें हैं,
ऐसा विरला ही होता है।
मेहनत करने वाला भूखा रहता है,
रिश्वत लेने वाला चैन से सोता है।
यही दस्तूर है मतलबी दुनियाँ का,
यहाँ यही होता है, यही होता है।। सपने अपने अपने।
#सपना #ख्वाब #Dream #nojoto
सपना तो सपना होता है,
मगर पूरा कहाँ होता है।
जो बंद आँखों से देखा,
वो समझ से परे होता है।
जो खुली आँखों से देखा,
वो पहुँच से परे होता है।
वैसे ख्वाब देखने को तो,     Diwan G  
हर इंसान ही देखता है।
मगर जिसके पूरे होतें हैं,
ऐसा विरला ही होता है।
मेहनत करने वाला भूखा रहता है,
रिश्वत लेने वाला चैन से सोता है।
यही दस्तूर है मतलबी दुनियाँ का,
यहाँ यही होता है, यही होता है।। सपने अपने अपने।
#सपना #ख्वाब #Dream #nojoto
diwang9628863327834

Diwan G

Bronze Star
New Creator
हालात अगर साथ देते तो हम यू ही अकेले नही रहते ,
और जो खोये खोये रहते है 
वह हम भी मुस्कुराते रहते ।

©arpana dubey
  #हलात 
#हालात
play
Like Share

©SARVENDRA SINGH हालात की हवालात
#Nojoto
Like Share

©SARVENDRA SINGH हालात की हवालात
#Nojoto
जमुनियाँ 

 कितने बसंत बीत गए
 ना फूल खिले ना तितली आई
 मैं बैठा रह गया बागों में

 अरमानों में पाने को
 ख्वाबों को सजाने में
 मैं बैठा रह गया बागों में

        -----------------जमुनियाँ एक्सप्रेस  ख्वाब  # सपने
जमुनियाँ 

 कितने बसंत बीत गए
 ना फूल खिले ना तितली आई
 मैं बैठा रह गया बागों में

 अरमानों में पाने को
 ख्वाबों को सजाने में
 मैं बैठा रह गया बागों में

        -----------------जमुनियाँ एक्सप्रेस  ख्वाब  # सपने
जो सपने खुली आंखों से देखे जाए वही हकीकत होते हैं........ 
 बंद आंखों से तो बस ख्वाब देखे जाते हैं......... 
--------------/!/------------
- विकास ✍️ #सपने #ख्वाब
जो सपने खुली आंखों से देखे जाए वही हकीकत होते हैं........ 
 बंद आंखों से तो बस ख्वाब देखे जाते हैं......... 
--------------/!/------------
- विकास ✍️ #सपने #ख्वाब
हालात जब, सिमट जाए राहों के
सीने से लग जाए जब,परछाई बाहों के
और नूर बन जाए जब कोई,निगाहों के
ख़्वाब हक़ीक़त से ,लगते है दरमयान
जी लेते हैं ... पल दो पल इन्हें
 #पारस #सपने #हालात
हालात जब, सिमट जाए राहों के
सीने से लग जाए जब,परछाई बाहों के
और नूर बन जाए जब कोई,निगाहों के
ख़्वाब हक़ीक़त से ,लगते है दरमयान
जी लेते हैं ... पल दो पल इन्हें
 #पारस #सपने #हालात