Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी जेब अक्सर खाली होते है पर तुम्हारी जरुरतो के

उनकी जेब अक्सर खाली होते है
पर तुम्हारी जरुरतो के लिये उनके इरादे बड़े  होते है
तुम्हें फूलों का गुलशन मिले
इसलिए वो रोज अंगारों पे चलते है
तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो
इसलिए वो अपनी पूरी नींद भी नहीं लेते है
तुम्हारे कमरे में ए०सी० लगाकर
वो खुद पसीने से तरबतर रहते हैं
वो पापा ही होते है
जिनके हौंसले से तुम्हें हिम्मत मिलती है
जब भी गिरते हो
हर बार वो ही तो होते है
जो तुम्हे कंधे पर बैठाकर 
तुम्हे तुम्हारी राह दिखाते हैं
जितना भी चाहो ,जो भी चाहो
सब तुम्हे मिल जाता है
सोचो ना जरा 
तुम्हे ये सब कैसे मिल जाता है
ईश्वर को ढूंढने क्यों जाते हो
मंदिर,मस्जिद या गुरुद्वारों में
तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने वाला ख़ुदा 
तुम्हारे घर पे ही तो रहता है
वो पापा ही तो होते है
जिसमें तुम्हें तुम्हारा भगवान मिल ही जाता है---अभिषेक राजहंस वो पापा ही होते है
उनकी जेब अक्सर खाली होते है
पर तुम्हारी जरुरतो के लिये उनके इरादे बड़े  होते है
तुम्हें फूलों का गुलशन मिले
इसलिए वो रोज अंगारों पे चलते है
तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो
इसलिए वो अपनी पूरी नींद भी नहीं लेते है
तुम्हारे कमरे में ए०सी० लगाकर
वो खुद पसीने से तरबतर रहते हैं
वो पापा ही होते है
जिनके हौंसले से तुम्हें हिम्मत मिलती है
जब भी गिरते हो
हर बार वो ही तो होते है
जो तुम्हे कंधे पर बैठाकर 
तुम्हे तुम्हारी राह दिखाते हैं
जितना भी चाहो ,जो भी चाहो
सब तुम्हे मिल जाता है
सोचो ना जरा 
तुम्हे ये सब कैसे मिल जाता है
ईश्वर को ढूंढने क्यों जाते हो
मंदिर,मस्जिद या गुरुद्वारों में
तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने वाला ख़ुदा 
तुम्हारे घर पे ही तो रहता है
वो पापा ही तो होते है
जिसमें तुम्हें तुम्हारा भगवान मिल ही जाता है---अभिषेक राजहंस वो पापा ही होते है