Nojoto: Largest Storytelling Platform

रूह को चूम लिया जानें क्यों कहते हैं लोग मर्द बेव

 रूह को चूम लिया
जानें क्यों कहते हैं लोग
मर्द बेवफा होते हैं
वफाई तो मैंने उन्हीं से सीखी है
दिन रात मेरी चिंता में वो खटता है
मेरा मेरे बच्चों की परेशानी देख 
नहीं पाता, भरपूर प्यार देता है वो, 
अपनी बातों मे भी मेरे एहसासों
को ठेस नहीं पहुंचाता।
सच कहूं उसने अपने प्यार से
मेरी रूह को चूम लिया है

©Sunita
  #रूहानी_एहसास_और_तुम