Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunita8033053008861
  • 148Stories
  • 50Followers
  • 2.0KLove
    13.9KViews

Sunita

मैं सुनीता सिंह M.A हिंदी, मुझे लिखने का बेहद शौक है मैं पब्लिस राइटर हूं। लगभग हर विषय पर लिखती हूं। स्त्री, समाज, और प्रकृति।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

 राम तुम्हारे युग का, रावण भी अच्छा था
दस के दस सीस खुले सामने रखता था।
इस युग के अपने भी काले खेल खेलते हैं
अपनी गलती को ढकने की कोशिश में
लाखों सीस अपने अंदर ही रखते हैं।।

©Sunita
  #imaan
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

बड़ा मुश्किल है प्यार पाना
 पर उतना ही आसान है
खामोशी से किसी को प्यार करना।
न पाने की कोई तमन्ना रखना
न कुछ खोने का डर होगा,
देखना यही प्यार तुम्हारा
अमर होगा।।

©Sunita
  #एकतरफा_मोहब्बत
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

पढ़ी है क्या तुमने
हर दिल की किताब,मरहम नहीं लगाती।
तोड़ देती है जिंदगी के हर तार
एक पढ़ी थी मैंने ऐसी किताब,
उसमें एक पति अपनी ही पत्नी से
कहता है सुनो, मैं उसकी मदद करना चाहता हूं
टूट जाता है हर वो तार
कैसे सहे वो अदना सा आघात
जिसने हिला दी उसके जीवन की
हर दीवार। कैसी सहानुभूति है इस 
प्रेमी की, जो गैरों से होती है
पर अपनों से नहीं।
कैसी झंझावात का पहाड़
गिरा देता है वो अपने ही परिवार पर।।

©Sunita
  #तुमने_तोड़े_जिंदगी_के_तार
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

 रूह को चूम लिया
जानें क्यों कहते हैं लोग
मर्द बेवफा होते हैं
वफाई तो मैंने उन्हीं से सीखी है
दिन रात मेरी चिंता में वो खटता है
मेरा मेरे बच्चों की परेशानी देख 
नहीं पाता, भरपूर प्यार देता है वो, 
अपनी बातों मे भी मेरे एहसासों
को ठेस नहीं पहुंचाता।
सच कहूं उसने अपने प्यार से
मेरी रूह को चूम लिया है

©Sunita
  #रूहानी_एहसास_और_तुम
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

जब तुम साथ नही होते
 हर जगह जाती हूं
खुश रहती हूं
अपनी में ही मगन
कभी अपने जने को
देखकर, कभी अपनों
के परिवारों को देखकर
हंसती हूं मन ही मन।
पर जब तुम साथ नहीं
जाते मेरे, मन ही दुखी
हो जाती हूं जाने क्यों?
उतने ही पल में आंखें 
तरसती हैं तुम्हारे लिए।।

©Sunita
  #जब_तुम_साथ_नहीं_होते
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

 जिंदगी के सफर में
अब सब समझ आने लगा
जीवन अकेले बनाने से कहां बनता है
जब ये गाड़ी दो पहियों की है
तुम अपना पार्ट भले ही भलीभांति
निभा लो, अगर दूसरा चक्का मजबूत,
ठोस न हो तो ऊपर वाला कितना भी
हमारा साथी हो, वो दूसरे चक्के के
हिस्से का कार्य नहीं कर सकता।।
अंतः वो चक्का लाखों बहाने दे
बैठ ही जाता है।।

©Sunita
  #जिंदगी_का_सफर
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

 स्त्री का मन
आज तक कोई जान ही न सका
कहा जाता है वो खुद ही नहीं
जानती अपने मन को
असंख्य इच्छाएं उसमें वास करती हैं
सबको वो दृढ़ता से पूरा करना
उसकी आदत में होता है
अपना घर ही नहीं पति, बच्चे सबको
साथ लेके जीती है वो,
गैरों की भी परवाह करती है
समाज, देश, परिवेश सब की
चिंता होती है ।।

©Sunita
  #स्त्री_मन
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

बचपन भी कमाल था
 जब सीखा था मां से
कैसे हाथों को वश मे कर
बिंदू से बिंदू जोड़ लेना
मां सिखाया करती थी कुछ
ऐसे ही आखर गढ़ना,

तस्वीरों में रंग भर, उनमें
जान भर देना।
कुछ अच्छा बन जाए
इस आस में बड़े सारे बिंदु जोड़े
ढेरों लकीरें बनाई, हाशिए दिए
कि आकर्षित कर सकूं सब को।

किस बिंदू से चलकर
किस बिंदू तक जाना है।
बस अब कोई हाथ पकड़
कहां बताता है?

©Sunita
  #बचपनकीबातें
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

 जब दर्द हद से गुजर जाए
तो लिखी जाती है एक ऐसी
कविता, लेख या कहानी जिसमें
सिमटता है वो वज्रपात जो
गुजरता है इस जीवन में सब पर

जो लिख नहीं पाता वो
कुछ ऐसा कर गुजरता है
जो दुनिया में तारीफ के
काबिल होता है।।

©Sunita
  #दर्द_अनकहा
7ba9e2350e95569c29587269929fd71c

Sunita

 आज भी एक पिता अपने बेटे के लिए
वो सब कर देता है, जो जीवन भर उसने
किसी के लिए नहीं किया होता।
पर बेटा पिता के बारे में 
कितना सोचता है?
ये पिता ही बता सकता है।।

©Sunita
  #पिता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile