Nojoto: Largest Storytelling Platform

लघुकथा ।। पंख ।। पापा हिन्दी मैम ने योग प

लघुकथा        ।।   पंख ।।
पापा हिन्दी मैम ने योग पर चित्र बनाकर 8 लाइन लिखने को कहा है 10 बर्षीय अाशू और दीपू  ने अपने पिता से कहा। 
बेटा बहुत थक गया हूँ थोड़ा और खेल लो बाद में पढ़ा दूँगा (पिता ने धीमे स्वर में कहा)। 
नहीं पापा कुछ देर बाद dombu मूवी TV आ रही है वो देखनी है तो काम अभी पूरा करना है 
अरे इस पिच्चर को भी अभी ही आना था (खीजते हुए स्वर में) इस किताब से देख के लिख लो
बच्चे लिखने लगते है व्यायाम से माँसपेशियाँ मजबूत होती है पापा माँसपेशी कैसे लखते है 
पापा--किताब है तो
दीपू--वो आशू ने ले ली है
अरे तुम लोग मानोगे नहीं किताब बीच में रखो
फिर दोनों लिखने लगते है
दीपू लगता है पापा बहुत थक गये है कुछ मजेदार लिखते है जिससे पापा हँसने लगे 
दीपू अगला वाक्य लिख कि पापा की लाटरी लग गयी पापा उड़ने लगे 
पापा--ये क्या लिख रहे हो
बच्चे जोर से हँसते है
पापा कुछ सोचकर बेटा मै नहीं उड़ सकता मैं कैसे उड़ सकता हूँ
बच्चे --क्यों 
पापा---- क्योंकि मेरे दो पंख जो अभी बहुत छोटे है 
आशू --आपके पंख! कहाँ है
दीपू--अरे बुद्दू हम ही तो है
     (और फिर घर हँसी से गूँजने लगा)
                  पारुल शर्मा #LoveYouDad 


      लघुकथा        ।।   पंख  ।।
पापा हिन्दी मैम ने योग पर चित्र बनाकर 8 लाइन लिखने को कहा है 10 बर्षीय अाशू और दीपू  ने अपने पिता से कहा। 
बेटा बहुत थक गया हूँ थोड़ा और खेल लो बाद में पढ़ा दूँगा (पिता ने धीमे स्वर में कहा)। 
नहीं पापा कुछ देर बाद dombu मूवी TV आ रही है वो देखनी है तो काम अभी पूरा करना है 
अरे इस पिच्चर को भी अभी ही आना था (खीजते हुए स्वर में) इस किताब से देख के लिख लो
लघुकथा        ।।   पंख ।।
पापा हिन्दी मैम ने योग पर चित्र बनाकर 8 लाइन लिखने को कहा है 10 बर्षीय अाशू और दीपू  ने अपने पिता से कहा। 
बेटा बहुत थक गया हूँ थोड़ा और खेल लो बाद में पढ़ा दूँगा (पिता ने धीमे स्वर में कहा)। 
नहीं पापा कुछ देर बाद dombu मूवी TV आ रही है वो देखनी है तो काम अभी पूरा करना है 
अरे इस पिच्चर को भी अभी ही आना था (खीजते हुए स्वर में) इस किताब से देख के लिख लो
बच्चे लिखने लगते है व्यायाम से माँसपेशियाँ मजबूत होती है पापा माँसपेशी कैसे लखते है 
पापा--किताब है तो
दीपू--वो आशू ने ले ली है
अरे तुम लोग मानोगे नहीं किताब बीच में रखो
फिर दोनों लिखने लगते है
दीपू लगता है पापा बहुत थक गये है कुछ मजेदार लिखते है जिससे पापा हँसने लगे 
दीपू अगला वाक्य लिख कि पापा की लाटरी लग गयी पापा उड़ने लगे 
पापा--ये क्या लिख रहे हो
बच्चे जोर से हँसते है
पापा कुछ सोचकर बेटा मै नहीं उड़ सकता मैं कैसे उड़ सकता हूँ
बच्चे --क्यों 
पापा---- क्योंकि मेरे दो पंख जो अभी बहुत छोटे है 
आशू --आपके पंख! कहाँ है
दीपू--अरे बुद्दू हम ही तो है
     (और फिर घर हँसी से गूँजने लगा)
                  पारुल शर्मा #LoveYouDad 


      लघुकथा        ।।   पंख  ।।
पापा हिन्दी मैम ने योग पर चित्र बनाकर 8 लाइन लिखने को कहा है 10 बर्षीय अाशू और दीपू  ने अपने पिता से कहा। 
बेटा बहुत थक गया हूँ थोड़ा और खेल लो बाद में पढ़ा दूँगा (पिता ने धीमे स्वर में कहा)। 
नहीं पापा कुछ देर बाद dombu मूवी TV आ रही है वो देखनी है तो काम अभी पूरा करना है 
अरे इस पिच्चर को भी अभी ही आना था (खीजते हुए स्वर में) इस किताब से देख के लिख लो
parulsharma3727

Parul Sharma

New Creator