Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिना कुछ चाहे साथ साथ रहना है प्रेम, कुछ मांगने पर

बिना कुछ चाहे साथ साथ रहना
है प्रेम,
कुछ मांगने पर ना मिले फिर भी
व्यवहार ना बदलना है प्रेम,

हाथों के स्पर्श से पहले मन से उसे
स्पर्श करना है प्रेम,

उसकी छवि से आकर्षित ना होकर 
उसके सादगी मे डूब जाना हैं प्रेम, 

बाँध कर न रखना उसको आजादी 
देना है प्रेम, 

उसके सपनो को ना दबा कर उसे एक 
नई उड़ान देना है प्रेम...  #loevtheselines #प्रेम
बिना कुछ चाहे साथ साथ रहना
है प्रेम,
कुछ मांगने पर ना मिले फिर भी
व्यवहार ना बदलना है प्रेम,

हाथों के स्पर्श से पहले मन से उसे
स्पर्श करना है प्रेम,

उसकी छवि से आकर्षित ना होकर 
उसके सादगी मे डूब जाना हैं प्रेम, 

बाँध कर न रखना उसको आजादी 
देना है प्रेम, 

उसके सपनो को ना दबा कर उसे एक 
नई उड़ान देना है प्रेम...  #loevtheselines #प्रेम